चंदौली

चन्दौली।एनपीएस को लेकर शिक्षकों का प्रदर्शन


सकलडीहा। स्थानीय कस्बा स्थित सकलडीहा इंटर कालेज पर गुरूवार को माध्यमिक शिक्षक संघ के बैनर तले शिक्षकों ने एनपीएस को काला दिन और काला कानून के रूप में बताते हुए विरोध धरना प्रदर्शन किया गया। इस दौरान शिक्षकों ने नई पेंशन स्कीम को शिक्षक हित में घातक बताया। माध्यमिक शिक्षक संघ के वक्ताओं ने आरोप लगाया कि सरकार किसानों के बाद शिक्षकों के लिये काला कानून बनाकर शिक्षकों को परेशान करने की साजिश रची जा रही है। नई पेंशन स्कीम शिक्षक कर्मचारियों के लिये घातक है। इसे हम सब एक स्वर से अस्वीकार करते हैं। यह स्कीम किसी भी स्तर से लाभकारी नहीं है। मांग उठाया कि अच्छी योजना एमपीएएमएलए को क्यों नहीं लागू किया जा रहा है। अवकाश ग्रहण करने के बाद शिक्षक को मिल रही हजारों की तनख्वाह के जगह पेंशन कुछ रूपया दिया जा रहा है। ऐसी दशा में कैसे जीवन निर्वहन होगा। इस दौरान जिला संयोजक माध्यमिक शिक्षक संघ के सत्य मूर्ति ओझा, जेपी शर्मा, घनश्याम त्रिपाठी, देवचन्द्र राम, मनोज यादव, विनोद पाठक, मार्कण्डेय लाल, रामचन्द्र शर्मा, राजबली प्रसाद, गिरीश कुमार, सुरेंद्र विश्वकर्मा, रविन्द्र यादव, घनश्याम गुप्ता, रवि भूषण सिंह, अनिल कुमार सेठ, संतोष मिश्र, नित्यानंद यादव, अनिल कुमार, जेपी यादव, अशोक यादव, बिजय श्रीवास्तव, अनिल, दिलीप, संतोष सिंह सहित अन्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन गिरीश कुमार तथा अध्यक्षता नित्यानंद यादव ने किया।