Latest News अन्तर्राष्ट्रीय

तालिबान के हमले में गई 20 अफगान सुरक्षाकर्मियों की जान


काबुल: अफगानिस्तान के हेलमंद प्रांत के नाहर सिराज जिले में एक सुरक्षा अड्डे पर तालिबान के हमले में कम से कम 20 अफगान सैनिक मारे गए। खामा प्रेस ने सूत्रों के हवाले से बताया कि तालिबान ने रविवार रात हेलमंद प्रांत के नाहर सिराज जिले में एक अफगान सुरक्षा अड्डे पर हमला किया, जिसमें कम से कम 20 सुरक्षाकर्मी मारे गए और 14 अन्य घायल हो गए। प्रांतीय पुलिस ने पुष्टि की कि झड़पें हुई हैं, लेकिन हमले और हताहतों के बारे में अधिक जानकारी नहीं दी। तालिबान के प्रवक्ता यूसुफ अहमदी ने हमले की जिम्मेदारी ली है।

अफगानिस्तान में हिंसा में यह वृद्धि उन रिपोर्टों के बीच में आई है जब जो बाइडेन प्रशासन अफगानिस्तान में अमेरिकी सैनिकों के लिए छह महीने के विस्तार पर विचार कर रहा है। इससे पहले ट्रम्प प्रशासन ने तालिबान के साथ सभी अमेरिकी बलों को युद्ध से वापस लेने की बात की थी । इस बीच, पिछले महीने मास्को में तालिबान वार्ताकार सुहैल शाहीन ने कहा था कि दोहा में शांति वार्ता में तेजी लाई जानी चाहिए। 29 फरवरी, 2020 को अमेरिका और तालिबान आंदोलन ने दोहा, कतर में एक शांति समझौते पर हस्ताक्षर किए, जिसमें अमेरिकी सैनिकों की क्रमिक वापसी के साथ-साथ अंतर-अफगान वार्ता और कैदी आदान-प्रदान की शुरुआत हुई।