अलीगढ़

aligarh: एसएसपी ने देर रात किया खैर, टप्पल थाने का निरीक्षण


अलीगढ. तत्कालीन एसएसपी आसीम अरूण की तर्ज पर एसएसपी कलानिधि नैथानी मंगलवार देर रात थाना खैर और टप्पल का निरीक्षण करने के लिए पहुंच गए. पुलिस कप्तान को यकायक थाने में देख पुलिस कर्मियांे में हडकंप मच गया.
एसएसपी ने निरीक्षण के दौरान थाना कार्यालय, सीसीटीएनएस कक्ष आदि के अभिलेखों को अध्यावधिक करने के लिए संबंधित अफसर को निर्देश दिए. हिस्ट्रीशीटरों की समय-समय पर निगरानी के लिए थाना प्रभारियों, चैकी प्रभारी, बीट आरक्षी को जरूरी निर्देश दिए. उन्होंने मिशन शक्ति अभियान को और प्रभावी बनाने के लिए महिला संबंधी अपराधों पर तत्काल संज्ञान लेकर कार्यवाही करने को कहा. उन्होंने मालखाना, हवालात, थाना परिसर, मैस का निरीक्षण कर संबंधित को साफ-सफाई के लिए निर्देश दिए.
इसके साथ ही देर रात मूवमेंट के दौरान अपराध नियंत्रण को ध्यान में रखते हुए रात्रि गश्त, हाईवे चेकिंग व पुलिस मूवमेंट, होटल, ढाबों पर संदिग्धों, वाहनों की चेकिंग की. उन्हांेने हाइवे सुरक्षा में लगी पीआरवी 773, 719, थाना मोबाइल, बज्र वाहन, हाइवे सुरक्षा मोबाइल और सर्विस रोड पर पैट्रोलिंग में लगी पुलिस चैकी सिमरौठी मोबाइल को भी चेक किया.