News TOP STORIES नयी दिल्ली

बढ़ते कोरोना को देख MHA ने दिल्ली कैंट के COVID-19 केंद्र को फिर से शुरू करने का लिया फैसला


नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली में एक बार फिर से इन दिनों कोरोना संक्रमण का प्रसार तेजी से होने लगा है। ऐसे में केंद्रीय गृह मंत्रालय ने दिल्ली कैंट स्थित कोविड केंद्रों को फिर से शुरू करने का आदेश दिया है। शुरुआत में इस केंद्र में कोविड मरीजों के लिए 500 बेड्स होंगे जिन्हें बाद में आवश्यक्तानुसार धीरे-धीरे बढ़ा दिया जाएगा।

बता दें कि केंद्रीय गृह सचिव ने दिल्ली के हालात पर शुक्रवार को दिल्ली सरकार के अधिकारियों के साथ बैठक की। इस दौरान केंद्रीय सचिव ने दिल्ली को कोरोना का संक्रमण रोकने के लिए पूरी तरह मदद का भरोसा दिया है।

दिल्ली में कोरोना फिर से बेकाबू हो रहा है। संक्रमण दर तेजी से बढ़ रही है। इसे रोकने के तमाम प्रयास बेकार साबित हो रहे हैं। पिछले चार दिनों के कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या पर नजर डालें तो लगातार यह संख्या बढ़ी है। कोरोना मरीजों की पहचान के लिए लगातार कोशिश की जा रही है।

अप्रैल में ऐसे बढ़ती चली गई संक्रमण दर
6 अप्रैल को एक लाख, 3 हजार, 453 लोगों की जांच की गई। उस दिन संक्रमण दर 4.93 फीसद थी। सात अप्रैल को 90 हजार 201 लोगों की जांच की गई। उस दिन संक्रमण दर 6.10 फीसद हुई। आठ अप्रैल को 91 हजार 770 लोगों की जांच की गई। इस दिन संक्रमण दर 8.10 फीसद पर पहुंच गई, जबकि 9 अप्रैल को 1 लाख 19 हजार लोगों के नमूने लिए गए, जिसमें एक लाख नौ हजार लोगों की जांच की गई। इस दिन संक्रमण दर मामूली कम दिख रही है।

केंद्रीय गृह सचिव ने अधिकारियों के साथ की बैठक
इन हालात को देखते हुए केंद्रीय गृह सचिव अजय कुमार भल्ला ने शुक्रवार को दिल्ली सरकार के अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने कोरोना मरीजों के लिए डीआरडीओ द्वारा उपलब्ध कराए जाने वाले अस्पताल को लेकर भी चर्चा की। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि कोरोना का संक्रमण रोकने के लिए केंद्र दिल्ली को हर तरह से मदद के लिए तैयार है। इस मौके पर एक दिन पूर्व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक में दिल्ली को लेकर की गई अपील को गंभीरता से लिए जाने की भी चर्चा हुई।