Latest News खेल

IPL 2021: मुंबई vs कोलकाता के बीच मुकाबला,


नई दिल्ली. सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करने वाली दो बार की चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2021) के मैच में मंगलवार (13 अप्रैल) को चिर प्रतिद्वंद्वी मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के खिलाफ इस लय को कायम रखने के इरादे से उतरेगी. पिछले दो सत्र में प्लेऑफ में जगह नहीं बना सकी केकेआर ने रविवार को पहले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद को 10 रन से हराया. वहीं, पहले मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से दो विकेट से हारी मुंबई इंडियंस की नजरें जीत की राह पर लौटने पर लगी होंगी. मुंबई के खिलाफ पिछले 12 मैचों में से कोलकाता ने सिर्फ एक मैच जीता है. मुकाबला चेन्नई के एमए चिंदबरम स्टेडियम में होगा. यहां की पिच स्पिन गेंदबाजों के अनुकूल मानी जाती है. यहां दो मैच खेले जा चुके हैं. लेकिन अब तक तेज गेंदबाज अधिक सफल रहे हैं. पर जैसे-जैसे यहां मैच होते जाएंगे, पिच धीमी होती जाएगी. ऐसे में यहां पहले बल्लेबाजी करना सही माना जाता है. यहां हुए 59 आईपीएल मुकाबलों की बात करें तो 36 मैच पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते हैं. 2019 आईपीएल से यहां पहली पारी का औसत विजयी स्कोर 171 रन रहा है. यानी यहां की पिच 200 रन वाली नहीं रहती है.

आईपीएल मैच किस समय शुरू होगा?
आईपीएल 2021 का पांचवां मैच मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच भारतीय समयानुसार शाम 7.30 खेला जाएगा. टॉस शाम 7 बजे होगा.

आईपीएल 2021 का पांचवां मैच कहां होगा?
आईपीएल 2021 का पांचवां मैच 13 अप्रैल, मंगलवार को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम (चेपॉक) में खेला जाएगा.