बता दें प्रदेश के अधिकतर जिलों में कोविड अस्पताल में मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ गई है. ऐसे में जीवन रक्षक दवाओं को लेकर भी चिंता है. पीलीभीत के सीएमओ ने शासन से नाजुक हालत के मरीजों को ठीक करने के लिए रेमडेसिविर की डिमांड भेजी है. यही हाल कई जिलों की है. पीलीभीत में पिछले साल मिली आपूर्ति के सभी 30 इंजेक्शनों की खपत होने के बाद इनको मंगवाया नहीं गया था. अभी टेमीफ्लू से काम चलाया जा रहा है. इधर, मेडिकल स्टोरों पर डिमांड न होने से आपूर्ति का आर्डर नहीं दिया गया है.
लखनऊ. उत्तर प्रदेश में एक तरफ कोरोना संक्रमण (COVID-19 Infection) के केसों में तेजी देखने को मिल रही है. वही दूसरी तरफ जीवन रक्षक दवा रेमडेसिविर इंजेक्शन (Remdesivir Injection) की कमी की खबरें कई जिलों से आ रही हैं. इस स्थिति से निपटने के लिए अब यूपी सरकार (UP Government) ने रेमडेसिविर इंजेक्शन गुजरात से मंगवाया है. जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश सरकार ने रेमडेसिविर इंजेक्शन के लिए स्टेट प्लेन अहमदाबाद भेजा है. आज शाम तक दवा की बड़ी खेप के लखनऊ पहुंचने की उम्मीद जताई जा रही है. जानकारी के अनुसार सरकार ने 25000 इंजेक्शन फौरन उपलब्ध कराने की मांग की है.
कारगर दवा माना जाता है रेमडेसिविर इंजेक्शनबता दें कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए रेमडेसिविर इंजेक्शन कारगार होने का दावा है. पिछले साल इंजेक्शन लोगों ने स्टाक कर लिए थे और महंगे दाम पर बिके थे. इस बार शासन ने यह इंजेक्शन सीधे जिला अस्पताल को देने को कहा है. अब इंजेक्शन की जरूरत फिर से आ पड़ी है, लिहाजा शासन को इंजेक्शन की डिमांड भेजी गई है.