Latest News करियर

सहायक कमांडेंट परीक्षा के नतीजे संघ लोक सेवा आयोग ने घोषित किये, ऐसे देखें रोल नंबर


नई दिल्ली, : संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल सहायक कमांडेंट (कार्यकारी) सीमित विभागीय प्रतियोगी परीक्षा, 2021 के लिखित भाग के परिणाम घोषित कर दिये हैं। आयोग द्वारा यूपीएससी सीआईएसएफ एलडीसीई रिजल्ट 2021 की घोषणा वीरवार, 15 अप्रैल 2021 को की गयी। परिणामों के अंतर्गत यूपीएससी ने सीआईएसएफ एलडीसीई एसी (एग्जीक्यूटिव) लिखित परीक्षा में प्रदर्शन के आधार पर चयन प्रक्रिया के लिए शार्टलिस्ट किये गये उम्मीदवारों के रोल नंबर जारी किये हैं। जो उम्मीदवार यूपीएससी की सीआईएसएफ एसी (एग्जीक्यूटिव) एलडीसीई 2021 में सम्मिलित हुए थे, वे अपना रोल नंबर लिखित परीक्षा में सफल घोषित उम्मीदवारों की लिस्ट में देख सकते हैं।

ऐसे करें अपना रोल नंबर चेक

उम्मीदवारों को अपना रोल नंबर सफल उम्मीदवारों की लिस्ट मे चेक करने के लिए यूपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट, upsc.gov.in पर विजिट करना होगा। इसके बाद होम पेज पर दिये गये ‘व्हाट्स न्यू’ सेक्शन में सीआईएसएफ एसी (एग्जीक्यूटिव) एलडीसीई रिजल्ट 2021 से सम्बन्धित लिंक पर क्लिक करना होगा। इसके बाद रिजल्ट पीडीएफ फॉर्मेट में ओपेन होगा, जिसमें उम्मीदवार अपना रोल नंबर सर्च कर पाएंगे।

अगला चरण पीईटी/पीएसटी का

जिन उम्मीदवारों को सीआईएसएफ एसी (एग्जीक्यूटिव) एलडीसीई रिजल्ट 2021 में सफल घोषित किया गया है, उन्हें अगले चरण में शारीरिक मानदंड/शारीरिक क्षमता परीक्षण और चिकित्सा मानदंड परीक्षणों में सम्मिलित होना होगा। यूपीएससी ने सम्बन्धित नोटिस के अनुसार, पीईटी/पीएसटी और मेडिकल के लिए तारीख, समय और परीक्षण स्थल के बारे में उम्मीदवारों को सीआईएसएफ द्वारा सूचित किया जाएगा। साथ ही, यदि किसी उम्मीदवार को सीआईएसएफ से इन चरणो के लिए सूचना नहीं मिलती है तो उन्हें केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के प्राधिकारियों से तुरंत सम्पर्क करना चाहिए।