नई दिल्ली: कोरोना के कारण हर दिन स्थिति खराब होती जा रही है. पहली बार एक दिन में ढाई लाख से ज्यादा कोरोना संक्रमण के केस सामने आए है. वहीं एक दिन में संक्रमण से मरने वालों की संख्या 1500 के पार हो गई है. पिछले 24 घंटे में 2,61,500 नए संक्रमण के मामले रिपोर्ट हुए है और 1501 लोगों की जान संक्रमण की वजह से गई है. पिछले 24 घंटो में सामने आए 79% नए मामले 10 राज्यों से रिपोर्ट हुए है. वहीं पिछले एक महीने में पॉजिटिविटी रेट 3.05 से 13.54% हो गया है.
हर दिन कोरोना अपना ही रिकॉर्ड तोड़ रहा है. पिछले चार दिनों से लगातार कोरोना के मामले दो लाख से ज्यादा रिपोर्ट हो रहे है. पिछले 24 घंटो में 2,61,500 कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए है. इसके साथ ही भारत में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या 1,47,88,109 हो गई है. जिसमें से 1,77,150 लोगों की कोरोना संक्रमण के चलते मौत हो गई है. भारत में अब कुल 18,01,316 एक्टिव केस है.
वहीं भारत में वीकली पॉजिटिविटी रेट में काफी बढ़ोतरी हुई है. वीकली पॉजिटिविटी रेट जहां 11 से 17 मार्च के बीच 3.05% थी, अब वो बढ़कर 13.54% हो गई है. यानी करीब 10.5% की बढ़ोतरी हुई है. सबसे ज्यादा छतीसगढ़, गोआ और महाराष्ट्र में हुई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक पिछले 24 घंटो में सामने आए कोरोना संक्रमण के मामलों में से 79% केस सिर्फ दस राज्यों में है. ये राज्य महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, कर्नाटक, छतीसगढ़, केरल, मध्य प्रदेश, गुजरात, तमिलनाडु और राजस्थान हैं.
इन राज्यों में सबसे ज्यादा केस
सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमण के केस महाराष्ट्र में रिपोर्ट हुए है. महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटो में 67,123 नए मामले रिपोर्ट हुए है. वहीं उत्तर प्रदेश में 27,334, दिल्ली में 24,375, कर्नाटक में 17,489, छतीसगढ़ में 16,083, केरल में 13,835, मध्य प्रदेश में 11,269, गुजरात में 9,541, तमिलनाडु में 9,344 और राजस्थान में 9,046 नए मामले सामने आए है.
इन राज्यों में सबसे ज्यादा मौतें
इसी तरह से पिछले 24 घंटो में कोरोना संक्रमण से हुई मौत में से 83% मौतें दस राज्यों में हुई है. ये राज्य महाराष्ट्र, दिल्ली, छतीसगढ़, उत्तर प्रदेश, गुजरात, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, पंजाब, तमिलनाडु और राजस्थान हैं. सबसे ज्यादा 419 कोरोना संक्रमण से मौत महाराष्ट्र में हुई है . इसके बाद दिल्ली में 167, छतीसगढ़ में 158, उत्तर प्रदेश में 120, गुजरात में 97, कर्नाटक में 80, मध्यप्रदेश में 66, पंजाब में 62, तमिलनाडु में 39 और राजस्थान में 37 लोगों की जान संक्रमण की वजह से गई है.