सकलडीहा। कोरोना महामारी के बढ़ते प्रभाव को लेकर डाक्टर और स्वास्थ्य कर्मी लोगों की दिन रात सेवा में जुटे हुए है। इस क्रम में मंगलवार को सकलडीहा सीएचसी पर चालीस लोगों को कोरोना का वैक्सीन लगाया गया। इस दौरान लोगों को सोशल डिस्टेंस और कोरोना महामारी के प्रति जागरूक किया गया। कोरोना महामारी को लेकर लोगों में दहशत है। स्वास्थ्य महकमा दिन रात लोगो को महामारी के प्रति जागरूक करने में जुटा हुआ है। इसके बाद भी कोरोना महामारी के प्रति लोगों में जागरूकता का अभाव है। सीएमओ के निर्देश पर उप स्वास्थ्य केन्द्रों के बजाय सीएचसी पर कोरोना का वैक्सीन और जांच किया गया। जांच के दौरान लोगो को सोशल डिस्टेंस और मास्क बराबर लगाने के बारे में जागरूक किया गया। करीब चालीस से अधिक लोगों को कोरोना का वैक्सीन लगाया गया। इस बाबत सीएचसी अधीक्षक डॉ० योगेन्द्र दास ने बताया कि कोरोना से बचने के लिये एक मात्र उपाय है। लोग अपने घरों में सुरक्षित रहकर इस महामारी से निजात पा सकते है। इस मौके पर डॉ० कुमार विमल, डॉ० बीके प्रसाद, डा० दिलीप, एएनएम किरन देवी अनामिका, रेखा आदि स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे।