Latest News उत्तर प्रदेश लखनऊ

वर‍िष्‍ठ सपा नेता और पूर्व राज्‍यसभा सांसद बल‍िहारी बाबू का कोरोना से न‍िधन,


  • लखनऊ, : समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता, पूर्व राज्यसभा सांसद बलिहारी बाबू का बुधवार की सुबह निधन हो गया है। बल‍िहारी बाबू कोरोना से संक्रम‍ित थे। उनका इलाज आजमगढ़ के एक न‍िजी अस्‍पताल में चल रहा था। बुधवार की सुबह उन्‍होंने अंत‍िम सांस ली। समाजवादी पार्टी के अध्‍यक्ष अखि‍लेश यादव ने उनके न‍िधन पर शोक प्रकट क‍िया है। अखि‍लेश ने ट्वीट किया, ‘अत्यंत दुःखद! सपा के वरिष्ठ नेता, पूर्व राज्यसभा सांसद एवं बहुजन आंदोलन के योद्धा श्री बलिहारी बाबू जी का निधन, अपूरणीय क्षति। दिवंगत आत्मा को शांति दे भगवान। शोकाकुल परिजनों के प्रति संवेदना। भावभीनी श्रद्धांजलि।’

बसपा से दो बार पहुंचे राज्‍यसभा

बलिहारी बाबू को बसपा से दो बार राज्यसभा जाने का मौका मिला। 2006 में कांशीराम के निधन के बाद वर्ष 2007 में उन्हें फिर राज्यसभा जाने का मौका मिला, लेकिन उन्होंने अपने स्थान पर दूसरे को राज्यसभा भेज दिया था। कांशीराम के निधन के बाद जब बलिहारी बाबू की ईमानदारी और वफादारी पर सवाल उठाए जाने लगे और उन्हें पार्टी से निकाल दिया गया।