चंदौली। जिला विकास अधिकारी पदम कांत शुक्ल की अध्यक्षता में गुरुवार को पंचायत सामान्य निर्वाचन.2021 के मद्देनजर मतगणना कार्मिकों का नवीन मंडी में प्रशिक्षण हुआ। इस दौरान बताया कि मतगणना और परिणाम की घोषणा का कार्य निर्वाचन प्रक्रिया का अंतिम स्तर होता है परंतु यह सबसे महत्वपूर्ण स्तर है। क्योंकि अशुद्ध, अनियमितता और लापरवाही से की गई गणना सारी निर्वाचन प्रक्रिया नष्ट कर सकती है। मतगणना के कार्य को अत्यंत व्यवस्थित, विधिवत, शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और सुचारू रूप से संपादित कराना नोडल अधिकारी का कर्तव्य है। प्रशिक्षण के दौरान मतगणना कार्मिकों को सही मत पत्र होने सहित अन्य जानकारी दी गई। उन्होंने कहा कि मतपेटियों को खोलते समय वीडियोग्राफी व फोटोग्राफी अवश्य कराया जाए। मतगणना प्रारंभ होने से समाप्ति तक अनवरत मतगणना की वीडियोग्राफी कराई जाएगी। मतगणना कार्मिकों की ड्यूटी शिफ्टवार में लगाई गई है। कार्मिकों को भोजन व जलपान मतगणना कक्ष में ही उपलब्ध कराया जाएगा। कार्मिकों एवं अभिकर्ताओं को मतगणना कक्ष में मोबाइल फोन ले जाना प्रतिबंधित है तथा धूम्रपान पूर्णतया निषेध रहेगा। प्रशिक्षण 2184 कार्मिकों का होना था जिसमे 290 कार्मिक अनुपस्थित पाए गए। इस दौरान जिला विकास अधिकारी ने कड़े निर्देश देते हुए कहा कि आज के प्रशिक्षण में किन्ही कारणों से कार्मिक उपस्थिति नही है वह 30 अप्रैल को उपस्थित होकर प्रशिक्षण अवश्य प्राप्त कर लें अन्यथा उन्हें अनुपस्थित मानते हुए लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की सुसंगत धाराओं के अधीन एफआईआर दर्ज की जाएगी। साथ ही एक दिन का वेतन अवरुद्ध कर दिया जाएगा। उक्त निर्देश जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा दिया गया है। इसके साथ ही कर्मियों द्वारा मतगणना में बरती गयी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी। प्रशिक्षण में दिये गये निर्देशों को ही मतगणना में पालन करना है। सभी प्रशिक्षण के दौरान खंड विकास अधिकारी सदर सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
Related Articles
चंदौली। शिक्षक संघ का चुनाव सम्पन्न
Post Views: 575 सकलडीहा। सकलडीहा पीजी कॉलेज में गुरूवार को महाविद्यालय और जिला शिक्षक संघ का चुनाव सर्व सम्मति से कराया गया। जिसमें सकलडीहा शिक्षक संघ के अध्यक्ष डा० शमीम राईन और महामंत्री डा० इन्द्रजीत सिंह सहित अन्य पदो पर निर्विरोध चयन किया गया। अंत में शिक्षकों की नई कार्यकारिणी द्वारा सेवानिवृत्त डा० शिव सहाय […]
Vande Bharat Express: पटना वंदे भारत एक्सप्रेस पर फेंके गए पत्थर, यात्रियों में मची अफरा-तफरी
Post Views: 130 पीडीडीयू नगर (चंदौली)। अराजकतत्वों ने मंगलवार की रात गोमतीनगर से पटना जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस पर ब्लॉक हट केबिन और न्यू वेस्ट केबिन के बीच पत्थर फेंक दिया। हालांकि पत्थर लगने के बावजूद खिड़की के कांच नहीं टूटे और न ही कोई यात्री चोटिल हुआ। आरपीएफ व जीआरपी मामले की जांच […]
चंदौली।कस्बा में लगा कूड़ों का अम्बार,सफाईकर्मी नदारद
Post Views: 622 चहनियां। चहनियां स्थित कस्बा में जगह जगह कूड़े का अंबार लगा हुआ है। नालियां बजबजा रही है। प्रधान चुनाव लडऩे में अधिकारी चुनाव प्रक्रिया में ब्यस्त है । यहां ब्लाक कुल 222 सफाई कर्मी नियुक्त है जो अधिकारियो की सेवा में ब्यस्त है। ऐसे में सफाई अभियान झोले में है। नवरात्र में […]