Post Views:
7,085
जौनपुर. उत्तर प्रदेश के जौनपुर (Jaunpur) में ऐसा मामला सामने आया है, जो सरकारी अफसरों की कार्यशैली पर सवालिया निशान लगाता है. यहां तड़पते मरीज की मदद करने पर एक युवक पर ही मुकदमा (FIR) हो गया है. जी हां, स्वास्थ्य विभाग की तरफ से लापरवाही की गई और युवक पर केस दर्ज करा दिया गया. युवक का सिर्फ यही गुनाह है कि उसने बीमार मरीजो को मदद की. जौनपुर स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही से मरीजो को ऑक्सीजन नहीं मिल पा रही है. अस्पताल के फर्श पर लेटे मरीजों को तड़पते देख एक युवक ने मदद को हाथ बढ़ाना उसी पर भारी पड़ा गया.
बता दें दो दिन पहले फर्श पर तड़पते मरीज का वीडियो वायरल हुआ था. इस मामले में मरीजों को अपने पास से ऑक्सीजन सिलिंडर मुहैया कराने वाले विक्की समेत तीन लोगों पर थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है. अस्पताल के सीएमएस डॉ अनिल कुमार ने ये केस दर्ज कराया है.
जौनपुर नगर कोतवाली प्रभारी तारावती यादव ने बताया कि जिला अस्पताल के सीएमएस डॉक्टर अनिल कुमार की तहरीर पर युवक के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. धारा 188, 144, महामारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच की जा रही है.