News TOP STORIES नयी दिल्ली बंगाल

पश्चिम बंगाल में टीएमसी की शानदार जीत, कालीघाट मंदिर पहुंची ममता बनर्जी


  1. ममता बनर्जी ने चुनाव से पहले कहा था कि अगर वह यह चुनाव जीतेंगी तो वह कालीघाट मंदिर जाएंगी.

कोलकाता: पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में एतिहासिक जीत दर्ज करने के बाद टीएमसी चीफ ममता बनर्जी कोलकाता के प्रसिद्ध कालीघाट मंदिर गई हैं. उन्होंने चुनाव से पहले कहा था कि अगर वह यह चुनाव जीतेंगी तो वह कालीघाट मंदिर जाएंगी.

इससे पहले मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि बीजेपी चुनाव हार गई है. उन्होंने गंदी राजनीति की. हमें चुनाव आयोग के डर का सामना करना पड़ा. रुझानों में तृणमूल कांग्रेस की शानदार जीत के संकेत के बाद ममता बनर्जी ने पार्टी समर्थकों से कहा कि यह बंगाल की जीत है, बंगाल के लोगों की जीत है.

इसके बाद उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से बताया कि उनकी पहली प्राथमिकता कोविड-19 से निपटना है. सीएम ममता ने कहा कि बंगाल के लोगों को फ्री वैक्सीन मिलेगी. साथ ही उन्होंने कहा कि वो फ्री वैक्सीन के लिए केंद्र सरकार के खिलाफ धरना देंगी.

बता दें कि पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस फिर से सत्ता हासिल करने में कामयाब रही है. ताजा आंकड़ों के मुताबिक टीएमसी 215 सीटों पर आगे चल रही है वहीं बीजेपी ने 75 सीटों पर बढ़त बनाई हुई है.