चंदौली। सदर विकास खंड के हथियानी गांव में प्रधान पद के लिए रविवार को मतदान होना है। इसके लिए शनिवार को सदर ब्लाक परिसर से पोलिंग पार्टियां हथियानी गांव स्थित बूथ के लिए रवाना हुईं। साथ ही निष्पक्ष व शांति पूर्ण माहौल मे मतदान कराने का निर्देश दिया गया। सदर ब्लाक क्षेत्र के हथियानी ग्राम से प्रधान पद के उम्मीदवार राजेंद्र चौहान की विगत दिनों मौत हो गयी थी। उनके निधन से पूर्व ही प्रशासन ने पंचायत चुनाव की क?ी में नामांकन पत्रों स्वीकार करनेए उनकी जांच व नाम वापसी की प्रक्रिया पूरी कर ली थी। ऐसे में उम्मीदवार के परिजनों व उसके प्रस्तावक की ओर से रिटर्निंग अफसर को घटना की जानकारी दी गयी थी। मामला संज्ञान में आने के बाद सदर ब्लाक के लिए नियुक्ति रिटर्निंग आफिसर ने पंचायत चुनाव नियमावली में उल्लिखित नियमों के तहत ग्राम पंचायत हथियानी के प्रधान पद के लिए प्रस्तावित मतदान की प्रक्रिया को रद्द कर दिया था। सकलडीहा प्रतिनिधि के अनुसार विकास खंड के सराय पकवान गांव में चुनाव से पूर्व प्रधान पद के एक उम्मीदवार का निधन हो गया था। जिसके कारण सिर्फ प्रधान पद का चुनाव स्थगित हो गया था। राज्य निर्वाचन अधिकारी के निर्देश पर पुन: रविवार को मतदान कराने का निर्देश पर शनिवार को पोलिंग पार्टी को ब्लॉक मुख्यालय से रवाना किया गया। चुनाव मैदान में कुल चार प्रधान पद के दावेदार है। मतदान के बाद 11 मई को ब्लॉक मुख्यालय पर मतगणना कराया जायेगा। सराय पकवान गांव में प्रधान पद के एक उम्मीदवार का पिछले 25 अप्रैल को निधन हो गया। जिसके कारण प्रधान पद पर चुनाव को स्थगित कर दिया गया। पुन: जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देश पर नामांकन सहित चुनाव चिन्ह आवंटन का प्रक्रिया किया गया। इस क्रम में शनिवार को सेक्टर मजिस्ट्रेट के के पांडेय के नेतृत्व में चुनाव अधिकारी सुधांशु शेखर शर्मा पोलिंग पार्टी को मतदान के लिये रवाना किया। गांव में कुल तीन बूथ पर 2098 मतदाता प्रधान पद के चार दावेदारों के भाग्य का फैसला करेंगे है। इस बाबत चुनाव अधिकारी सुधांशु शेखर शर्मा ने बताया कि रविवार को सुबह 7 बजे से 6 बजे तक मतदान पुन: होगा। 11 मई को मतगणना ब्लॉक पर कराया जायेगा।