Latest News नयी दिल्ली

छत्तीसगढ़ में 4 कटेगरी में होगा वैक्सीनेशन,


  • रायपुर: छत्तीसगढ़ में 18 प्लस कोरोना टीका को प्रदेश सरकार ने 4 हिस्सो में बांट दिया है। स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने बताया कि अभी अंत्योदय, बीपीएल, एपीएल और को-मॉर्बिलिटी की कटेगरी में बांटा गया है।

इनको अलग-अलग पर्सेंटेज के हिसाब से रखा गया है। ये फैसला सचिव लेवल की बैठक में लिया गया है। इसमें अंत्योदय कार्ड धारियों को 12 प्रतिशत, बीपीएल कार्डधारियों को 52 प्रतिशत, एपीएल कार्डधारियों को 16 प्रतिशत और को-मोर्बिलिटी को 20 प्रतिशत में बांटा गया है। को-मोर्बिलिटी के तहत वे लोग हैं जो ज्यादा लोंगो के सम्पर्क में आकर काम करते हैं।

चाहे वह वकील, पत्रकार, सब्जी मार्केट में काम करने वाले या फिर शासकीय और अर्धशासकीय लोग, राशन दुकान में काम करने वाले, गवर्नमेंट सर्वेंट और उनके परिवार को रखा गया है। अगर कोई वर्ग उसमें छूट गया हो जिसे कलेक्टर जोड़ना चाहे तो उसको जोड़ा जा सकता हैं। इसमें को-मोर्बिलिटी को प्राथमिकता दी गई है। इस तरीके से 4 कैटेगरी में टीकाकरण को बांटा गया है। हाईकोर्ट से 17 तारीख का समय दिया गया है। जैसा आदेश होगा वैसा काम किया जाएगा।