Post Views:
513
नई दिल्ली. भारत इस समय कोरोनावायरस की दूसरी लहर से बुरी तरह जूझ रहा है. देश में जीवन रक्षक दवाईयों के साथ ही ऑक्सीजन की कमी बनी हुई है. इस महामारी के खिलाफ लड़ाई में पूरी दुनिया भारत की मदद कर रही है. सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) टीम ने भी इस जंग में मदद के हाथ बढ़ाए हैं. सन टीवी (सनराइजर्स हैदराबाद) ने कोरोना पीड़ितों की मदद के लिए 30 करोड़ की राशि देने की घोषणा की है. सनराइजर्स हैदराबाद के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से इसकी जानकारी दी गई है.
आईपीएल फ्रेंचाइजी सनराइजर्स हैदराबाद का मालिकाना हक कलानिधि मारन(Kalanidhi Maran) के पास है. वो सन टीवी(Sun TV) के नाम से देश में बड़ा टेलीविजन नेटवर्क चलाते हैं. वो सन टीवी ग्रुप के चेयरमैन और फाउंडर हैं. कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में सन टीवी तीस करोड़ रुपए की आर्थिक सहायता देने के साथ ही लोगों को इस महामारी के खिलाफ जागरूक भी करेगी. टीम ये आर्थिक सहायता केंद्र और राज्य सरकार द्वारा कोविड-19 को लेकर चलाई जा रही योजनाओं के तहत देगी.