- IAF के C-17 ग्लोबमास्टर विमान (Aircraft) को 11 मई को जर्मनी के फ्रैंकफर्ट (Germany) से मुंबई (Mumbai) तक 35 टन कोरोना मेडिकल उपकरण की सप्लाई का काम सौंपा गया था. विमान को हिंडन एयरबेस (Hindon Airbase) से बुधवार सुबह रवाना कर दिया गया. 12 घंटे की उड़ान के बाद विमान फ्रैंकफर्ट एयरपोर्ट (Frankfurt Airport) पर पहुंच गया है. जर्मनी से 35 टन मेडिकल सप्लाई लेकर विमान जल्द भारत लौटेगा.
वहीं, ऑक्सीजन फॉर इंडिया नाम के एक ग्रुप ने अमेरिका से 407 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर भारत भेजे हैं, जिसमें से 8 कंसंट्रेटर KGMU लखनऊ को उपलब्ध हुए हैं. KGMU में एनसथीसिया विभाग के हेड डॉ. जी.पी. सिंह ने बताया कि इस ग्रुप का मानना है कि इन कंसंट्रेटर का इस्तेमाल लाइब्रेरी की तरह किया जाए.
भारत में बढ़ते कोरोना संक्रमण के मामलों के बीच स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि देश में 13 राज्य ऐसे हैं जहां कोविड-19 के 1 लाख से ज्यादा एक्टिव मामले हैं. जबकि 6 राज्यों में 50,000 से 1 लाख के बीच एक्टिव मामलों की संख्या बनी हुई है. वहीं 17 राज्य ऐसे हैं जहां 50,000 से कम कोरोना के एक्टिव मरीज हैं. ICMR के महानिदेशक डॉ.बलराम भार्गव ने कहा कि देश में पॉजिटिविटी रेट लगभग 21 प्रतिशत के करीब है. देश में 310 जिले ऐसे हैं जहां पॉजिटिविटी रेट देश के औसत पॉजिटिविटी रेट से ज्यादा है.
देश में कोरोना वायरस संक्रमण के आज 3,48,421 नए मामले सामने आए हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में देश में 4,205 लोगों की मौत हुई है. मंगलवार को 3,55,338 लोग संक्रमण से ठीक भी हुए. जबकि एक्टिव केस की संख्या कुछ कम होकर 37,04,099 पर आ गई है.