News करियर नयी दिल्ली राष्ट्रीय

CBSE के अलावा और किन राज्यों के बोर्ड ने अब तक असेसमेंट क्राइटेरिया जारी किया है,


  •  कोरोना संक्रमण की भयानक रफ्तार को देखते हुए सीबीएसई समेत कई राज्यों के बोर्ड ने 10वीं की परीक्षा रद्द कर दी है. वहीं सीबीएसई, ओडिशा, महाराष्ट्र, जम्मू और कश्मीर, हरियाणा और तेलंगाना ने कक्षा 10 के छात्रों को आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर प्रमोट किये जाने की घोषणा भी कर दी है.

कई राज्यों ने कोरोना संक्रमण के बढ़ते हुए मामलों के चलते 10वीं की बोर्ड परीक्षा रद्द कर दी है. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE), काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) और ओडिशा, महाराष्ट्र, हिमाचल प्रदेश और तेलंगाना सहित कई राज्यों के बोर्ड ने 10 वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाओं को रद्द किया है. सीबीएसई और ओडिशा सहित कई अन्य बोर्डों ने स्टूडेंट्स को पास करने का क्राइटेरिया जारी कर दिया है. जिसके आधार पर कक्षा 10 के छात्रों को उनकी रद्द परीक्षाओं के लिए मूल्यांकन किया जाएगा. वहीं हिमाचल प्रदेश, महाराष्ट्र जैसे कई बोर्डों द्वारा मूल्यांकन मानदंडों की घोषणा करना अभी बाकी है.

सीबीएसई 10वीं क्लास असेसमेंट क्राइटेरिया
सीबीएसई ने रद्द की गई 10वीं बोर्ड परीक्षा के लिए मूल्यांकन मानदंड की घोषणा की है. कक्षा 10 वीं के स्टूडेंट्स के लिए 100 में से 20 अंक इंटरनल असेसमेंट के आधार पर निर्धारित किए गए हैं जबकि 80 अंक वर्ष भर में आयोजित विभिन्न परीक्षाओं के आधार पर निर्धारित किए गए हैं. बोर्ड की नीति के मुताबिक हर सब्जेक्ट में 20 अंक आंतरिक मूल्यांकन और 80 अंक पूरे साल के दौरान हुईं विभिन्न परीक्षाओं जैसे पीरियोडिक टेस्ट, हॉफ ईयरली और मिड टर्म एग्जाम और प्री-बोर्ड एग्जाम के आधार पर दिए जाएंगे.

दिल्ली कक्षा 10 बोर्ड परीक्षा परिणाम
डायरेक्टोरेट ऑफ एजुकेशन (DoE) ने मंगलवार को सरकार द्वारा संचालित और सहायता प्राप्त स्कूलों को 2020-21 के शैक्षणिक सत्र के लिए मार्क्स के टैब्यूलेशन हेतु CBSE नोटिफिकेशन का पालन करने के लिए कहा है. सीबीएसई ने 10 मई को कक्षा 10 के छात्रों के लिए वैकल्पिक मूल्यांकन मानदंड की घोषणा की थी और दिल्ली सरकार के निर्देश उसी पर आधारित होंगे.

BSE ओडिशा कक्षा 10वीं मूल्यांकन मानदंड
बोर्ड द्वारा जारी क्राइटेरिया के अनुसार, मूल्यांकन कक्षा 9 और कक्षा 10 के अंकों के आधार पर किया जाएगा. बोर्ड पिछले चार वर्षों की एचएससी परीक्षा में स्कूल की परफॉर्मेंस को भी देखेगा. “नियमित” और “अर्ध-नियमित” छात्रों को 9वीं क्लास की वार्षिक परीक्षा, हाफ ईयरली परफॉर्मेंस और 10वीं क्लास के प्रैक्टिस टेस्ट के आधार पर मार्क्स दिए जाएंगे. परिणाम में 9वीं क्लास के प्राप्तांको को 40 प्रतिशत और कक्षा 10वीं के प्रैक्टिस टेस्ट का 60 प्रतिशत वेटेज दिया जाएगा. जो स्टूडेंट्स अपने नंबरों से संतुष्ट नहीं होंगे उन्हें परिस्थिति अनुकूल होने पर ऑफलाइन परीक्षा में बैठने का ऑप्शन भी दिया जाएगा.

JKBOSE 10वीं बोर्ड एग्जाम
जम्मू और कश्मीर स्कूल शिक्षा बोर्ड (JKBOSE) ने JKBOSE कक्षा 10वीं की बची हुई परीक्षा रद्द कर दी है. JKBOSE स्टूडेंट्स को इंटरनल असेसमेंट और बोर्ड परीक्षा में उनके प्रदर्शन के आधार पर प्रमोट करेगा जो पहले ही एकेडेमिक ईयर के दौरान आयोजित की जा चुकी हैं. छात्रों का मूल्यांकन बोर्ड परीक्षा में प्राप्त अंकों के साथ स्कूल के असेसमेंट के पार्ट के रूप में सबमिट किए गए असाइनमेंट और प्रोजेक्ट के आधार पर किया जाएगा.

BSEH हरियाणा 10 वीं बोर्ड परीक्षा रिजल्ट
हरियाणा बोर्ड इंटरनल असेसमेंट के आधार पर रद्द हुई परीक्षा के लिए BSEH कक्षा 10 वीं के परिणाम जारी करेगा.

तेलंगाना कक्षा 10वीं का परिणाम
स्कूल शिक्षा विभाग, तेलंगाना ने घोषणा की है कि सभी एसएससी या कक्षा 10 के छात्रों को इंटरनल असेसमेंट के आधार पर पास घोषित किया जाएगा. इंटरनल असेसमेंट के 20 फीसदी मार्क्स को 100 फीसदी भी किया जा सकता है.