Latest News उत्तर प्रदेश वाराणसी

उन्नाव में नदी किनारे दफन मिले शव मामले की जांच के आदेश


  • भारत में कोरोना वायरस की रफ्तार थम नहीं रही है. पिछले कुछ हफ्तों में देश में लगातार हर रोज 3 लाख से ज्यादा नए मरीज संक्रमण की चपेट में आ रहे हैं. बीच बीच में यह आंकड़ा 4 लाख के पार भी पहुंच चुका है. इस वक्त कोरोना से हो रही मौतों की संख्या डरा रही है. देश में लगातार हर रोज 4 हजार से ज्यादा मौतें दर्ज की जा रही हैं. हालांकि यह सिर्फ आधिकारिक आंकड़ा है, लेकिन जमीनी स्थिति उससे बहुत ज्यादा बुरी बताई जाती है. केंद्र राज्य सरकारें इन बिगड़ते हालातों को सुधारने के लिए तमाम कदम उठा रही हैं. जहां केंद्र अपने स्तर पर काम कर रहा है तो राज्य सरकारें अपने अपने यहां पाबंदियां लगा चुकी है. कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए देश में वैक्सीनेशन अभियान भी चल रहा है.