Latest News अन्तर्राष्ट्रीय नयी दिल्ली

भारत को यूरोपीय संघ से मिली मेडिकल हेल्प, वेंटीलेटर, लेकर दिल्ली पहुंची फ्लाइट


  • भारत में COVID-19 संकट के बीच, यूरोपीय संघ के सदस्य राज्यों से वेंटिलेटर, रेमेडिसविर और मेडिकल उपकरणों का एक शिपमेंट ले जाने वाला एक विमान शुक्रवार को नई दिल्ली पहुंचा. विदेश मंत्रालय (EAM) के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने जर्मनी, नीदरलैंड और पुर्तगाल सहित यूरोपीय देशों द्वारा दिखाई गई एकजुटता और मदद को स्वीकार करते हुए इन देशों का धन्यवाद किया.

EAM प्रवक्ता ने ट्वीट कर कहा,” कोरोना संकट के बीच यूरोपीय संघ की एकजुटता और सहयोग जारी है, आज जर्मनी से 223 वेंटिलेटर, रेमेडिसविर की 25000 शीशियाँ और अन्य मेडिकल उपकरण, नीदरलैंड से रेमेडिसविर की 30000 शीशियाँ और पुर्तगाल से रेमेडिसविर की 5500 शीशियाँ लेकर विमान भारत पहुंचा है. हम इसके लिए यूरोपीय संघ को ध्यवाद करते हैं.”

कजाकिस्तान से मिली 5.6 मिलियन से ज्यादा मास्क की मदद

इससे अलावा आज ही साउथ कोरिया और कजाकिस्तान ने भी भारत के साथ अपनी दोस्ती बढ़ाते हुए मेडिकल हेल्प भेजी है. कजाकिस्तान से आई फ्लाइट में 5.6 मिलियन से ज्यादा मास्क भेजे गए हैं. वहीं ऑस्ट्रेलिया से मेडिकल सहायता की एक और खेप लेकर सिडनी से भारत के लिए फ्लाइट रवाना हो गई है. ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन ने कहा कि 1,056 वेंटिलेटर्स, 60 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर और दूसरी जरूरी मेडिकल सामान भेजे गए हैं. इससे पहले पिछले सप्ताह भी 1000 से ज्यादा वेंटिलेटर्स और 43 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर भारत भेजा गया था.