- रामबन/जम्मू : उत्तर प्रदेश के नौ यात्रियों को ले जा रही एक कैब के जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग से फिसलकर चनाब नदी में गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि दो अन्य को घायल अवस्था में बचाया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि पुलिस, सैन्य और असैन्य त्वरित प्रतिक्रिया दल द्वारा बचाव अभियान जारी है, जबकि लापता छह यात्रियों का पता लगाने के लिए सेना के गोताखोरों की एक टीम को भी बुलाया गया है।
उन्होंने बताया कि जम्मू जाने वाला वाहन रामबन जिले के चंदरकोट इलाके में डौगीपल्ली-करोल के पास तेज बहने वाली चिनाब नदी में सुबह करीब साढ़े पांच बजे गिर गया जब उसके चालक मोहम्मद आसिफ (28) ने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया। अधिकारियों ने बताया कि बचाव दल तुरंत हरकत में आया और उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले के कोतवाली के दो यात्रियों बिलाल अहमद (25) और राशिद (21) के साथ चालक को बचाया।