Latest News नयी दिल्ली

लद्दाख में महसूस किए गए भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर तीव्रता 4.2


  • लद्दाख में शुक्रवार सुबह 11.02 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए. नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी (NCS) के मुताबिक, रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.2 थी. अब तक भूकंप के झटकों के कारण किसी के हताहत होने की कोई जानकारी नहीं मिली है. अधिक जानकारी मिलने पर खबर को अपडेट किया जाएगा.

इससे पहले बुधवार को जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में 3.2 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. अधिकारियों ने बताया कि इसमें किसी तरह के जानमाल का नुकसान नहीं हुआ. भूकंप बुधवार दोपहर 2:34 बजे आया था और इसका केन्द्र डोडा में था.