मलेशिया की राजधानी कुआलालंपुर में सोमवार को एक सुरंग में दो मेट्रो लाइट रेल ट्रेनों के आपस में टकरा जाने से 200 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं। मीडिया रिपोटर्स के अनुसार घायलों में 47 की हालत गंभीर है। मलेशियाई परिवहन मंत्री वी का सिओंग के मुताबिक हादसा स्थानीय समयानुसार रात करीब साढ़े आठ बजे हुआ।
एक ट्रेन केलाना जया लाइट रेल ट्रांजिट (एलआरटी) लाइन पर 232 लोगों को ले जा रही एक अन्य ट्रेन के साथ आमने-सामने टकरा गई, जो कि पेट्रोनास टावर्स के बाहर केएलसीसी स्टेशन के पास एक भूमिगत खंड में परीक्षण पर थी। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, मंत्री ने स्टेशन पर एक संवाददाता सम्मेलन में बताया कि 166 लोगों को हल्की चोटें आईं, जबकि 47 गंभीर रूप से घायल हो गए। मंत्री ने कहा, खाली ट्रेन का परीक्षण चल रहा था।
उन्होंने कहा कि एलआरटी के 23 साल के इतिहास में यह इस तरह की पहली घटना है और टक्कर की जांच के लिए एक विशेष पैनल का गठन किया जाएगा। इस बीच, मलेशियाई प्रधानमंत्री मुहिद्दीन यासीन ने कहा कि उन्होंने हादसे की जांच के आदेश दे दिए हैं।