Latest News नयी दिल्ली

50% अमेरिकी आबादी को लगी वैक्सीन, सिसोदिया बोले- क्या थाली बजाने से चल जाएगा काम?


  • नई दिल्ली। कोरोना वैक्सीन की कमी को लेकर दिल्ली प्रशासित आम आदमी पार्टी की सरकार लगातार केंद्र सरकार पर निशाना साध रही है। इसी क्रम में उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए मोदी सरकार पर निशाना साधा है।

दरअसल अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने ट्वीट कर बताया था कि आज तक, 50 प्रतिशत अमेरिकी वयस्कों को पूरी तरह से कोरोना टीका लगाया जा चुका है। यह तो बड़ी बात है दोस्तों।

बाइडेन के इस ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए सिसोदिया ने ट्वीट किया कि अमेरिकी राष्ट्रपति ने ऐलान किया है कि अमेरिका में 50% आबादी को वैक्सीन लगाई जा चुकी है। हमें अपने देश में ऐसा ऐलान कब सुनने को मिलेगा? या हमारा काम सिर्फ़ थाली और ताली बजाने से चल जाएगा?

दिल्ली में लगातार दूसरे दिन युवाओं को कोई वैक्सीन नहीं
मंगलवार को आम आदमी पार्टी की विधायक आतिशी ने कहा कि दिल्ली में लगातार दूसरे दिन युवाओं को कोई वैक्सीन नहीं लगायी गई है। कोवैक्सीन और कोवीशील्ड का स्टॉक खत्म हो चुका है। दिल्ली में 18 से 44 वर्ष के युवाओं के पास अब निजी अस्पतालों में जाकर महंगे दामों पर वैक्सीन लगवाने के अलावा कोई भी चारा नहीं है। 45 वर्ष से अधिक उम्र की श्रेणी के लिए कोवैक्सीन की डोज खत्म हो चुकी है।