- हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन बुधवार को शेयर बाजार गुलजार है. बुधवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 262 अंकों की तेजी के साथ 50,899.58 पर खुला. दोपहर 12.35 के आसपास सेंसेक्स 416 अंकों की उछाल के साथ 51,046.19 तक पहुंच गया. इस साल 12 मार्च के बाद पहली बार आज सेंसेक्स ने 51 हजार का स्तर पार किया है.
इसी तरह, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 49 अंकों की तेजी के साथ 15,257.05 पर खुला.दोपहर 12.36 बजे के आसपास निफ्टी 105 अंकों की तेजी के साथ 15,313.50 पर पहुंच गया.
मेटल और पावर सूचकांक में 1-1 फीसदी की गिरावट, जबकि रियल्टी, आईटी इंडेक्स में 1-1 फीसदी की तेजी देखी गई. शुरुआती कारोबार में करीब 1220 शेयरों में तेजी और 291 शेयरों में गिरावट देखी गई.
चर्चा में हैं आज ये शेयर
ग्रासिम इंडस्ट्रीज के शेयर में आज 4 फीसदी तक का इजाफा हुआ है. आदित्य बिड़ला समूह की इस कंपनी ने मार्च तिमाही में 2,616.64 करोड़ रुपये का जबरदस्त मुनाफा कमाया है, जो कि एक साल पहले की अवधि के मुकाबले 13.3 फीसदी ज्यादा है.
इसी तरह इमामी के शेयर में भी आज 2 फीसदी से ज्यादा की तेजी देखी गई. कंपनी की मार्च तिमाही का नतीजा का बहुत अच्छा रहा है. कंपनी ने इस दौरान 87.73 करोड़ रुपये का मुनाफा हासिल किया है जो पिछले साल की इसी अवधि के दौरान हुए मुनाफे से करीब 37.2 फीसदी ज्यादा है.