News TOP STORIES नयी दिल्ली राष्ट्रीय स्वास्थ्य

अगले तीन दिन में राज्यों-केंद्रशासित प्रदेशों को मिलेंगी चार लाख वैक्सीन, स्वास्थ्य मंत्रालय ने की घोषणा


  • कुछ राज्य कोरोना वैक्सीन की सप्लाई के लिए ग्लोबल टेंडर जारी करने में लगे हुए हैं. इस बीच, केंद्र सरकार (Central Government) ने कहा कि राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों (States And UTs) को अब तक 22,77,62,450 वैक्सीन की डोज (Corona Vaccine) फ्री कोस्ट कैटेगरी और डायरेक्ट स्टेट खरीद कैटेगरी के माध्यम से प्रदान की गई है.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को कहा कि इसके अलावा, 4 लाख (4,86,180) से ज्यादा वैक्सीन डोज पाइपलाइन में हैं, जो अगले तीन दिनों में राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को मिल जाएंगी. मंत्रालय ने कहा कि 1,82,21,403 से ज्यादा COVID वैक्सीन डोज अभी भी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के पास उपलब्ध हैं, जिन्हें अभी लोगों को दिया जाना बाकी है. इनमें से वेस्ट डोज सहित कुल खपत 20,80,09,397 है.

देश भर में कोरोना से 3617 मौतें

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Heath Ministry) ने कहा कि देशव्यापी वैक्सीनेशन अभियान के तहत अब तक लगभग 20,86,12,834 वैक्सीन डोज दी जा चुकी हैं. इस बीच, देश में कोरोना वायरस संक्रमण के 1.73 लाख नए मामले सामने आए हैं. यह 45 दिनों में सबसे कम नए केस हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में 3,617 लोगों की मौत हुई. जबकि इस दौरान 2,84,601 लोग संक्रमण से ठीक भी हुए. देश में साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट घटकर 9.84 फीसदी हो गया है.