Latest News मध्य प्रदेश

मध्य प्रदेश में अनलॉक एक जून से शुरू, मगर दस से ज्यादा क्षेत्रों में रहेगी पाबंदी


मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज शनिवार को प्रदेश में कोरोना संक्रमण और लॉकडाउन के संबंध में अहम प्रेस कॉन्फ्रेंस की. उन्होंने कहा कि ‘प्रदेश के 18 जिलों में पॉजिटिविटी दर 1 फीसदी से कम हो गई है. आज मैं ये कह सकता हूं कि संक्रमण अभी हमारे काबू में है.’

सीएम ने आगे कहा कि ‘हमें अब अनलॉक की दिशा में जाना है. कोरोना कर्फ्यू को धीरे-धीरे हटाना है और ये आप तय करेंगे. जिले में क्या करना है, जिले का क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप बैठकर तय करेगा. हम यहां से अभी दिशा-निर्देश भेजेंगे. मगर अंतिम निर्णय जिले का क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप लेगा. जहां 5 फीसदी से ज्यादा पॉजिटिविटी है, वहां के क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप को ध्यान में रखते हुए निर्णय करना होगा कि हम क्या खोलें, क्या ना खोलें.

इन क्षेत्रों में लागू रहेगी पाबंदी

सीएम ने कहा कि कुछ चीजें तय हैं कि नहीं खुलेंगी जैसे- राजनीतिक गतिविधियां, सांस्कृतिक गतिविधियां, सामाजिक और धार्मिक गतिविधियां, मनोरंजन स्थल, आयोजन स्थल, मेला स्थल, मॉल, स्कूल और कॉलेज, प्रशिक्षण संस्थान, आडिटोरियम और उत्सव इन सभी क्षेत्रों को इजाजत नहीं दी जाएगी. विवाह में भी सिर्फ कुछ लोग शामिल हो सकेंगे.

कैसे शुरू होगी अनलॉक की प्रक्रिया

कोरोना वायरस संक्रमण की तीसरी लहर की आशंका के चलते शिवराज सरकार ने ने एक जून से धीरे-धीरे अनलॉक प्रक्रिया शुरू करने की तैयार कर ली है. इसके लिए गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा की अध्यक्षता में मंत्रियों के समूहों ने अनलॉक को लेकर सरकार से अनुशंसाएं की हैं. यह समूह जल्दी ही बैठक कर अपनी सिफारिशें सरकार को देगा.