Latest News नयी दिल्ली राष्ट्रीय स्वास्थ्य

SC ने केंद्र से कहा- जमीनी हकीकत को देखकर बदलिए वैक्सीन पॉलिसी,


  • नई दिल्ली, केंद्र सरकार की कोरोना टीकाकरण नीति को लेकर सवाल करने वाली याचिकायों पर सोमवार को सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई की है। सुप्रीम कोर्ट सुनवाई के दौरान की टीकाकरण नीति से नाखुश दिखा। कोर्ट ने केंद्र को कहा कि आपकी पॉलिसी में कई कमियां हैं, जमीनी हालात को समझते हुए इसमें बदलाव करिए। राज्यों को कोरोना वायरस की वैक्सीन ज्यादा कीमतों में दिए जाने को लेकर भी सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार से सवाल किया। वहीं केंद्र की ओर से कोर्ट में दावा किया है कि 2021 के अंत तक 18 साल से ऊपर के सभी लोगों को टीका लगा दिया जाएगा। सुनवाई की दस बड़ी बातें-