Latest News राजस्थान

जेल में इलाज करवा रहा आसाराम अब हुआ पूरी तरह से ठीक, वापस बैरक में शिफ्ट


  •  जोधपुर। कोरोना संक्रमित हुए आसाराम की सेहत में लगातार सुधार हो रहा है और अब वह पूरी तरीके से स्वस्थ है चिकित्सकीय जांच के बाद आसाराम को जेल अस्पताल से वापस बैरक में शिफ्ट कर दिया गया है।हालांकि उसका वजन पहले की अपेक्षा कुछ कम हुआ है लेकिन वह स्वयं को तरोताजा महसूस कर है और अन्य बंदियों से हमेशा की तरह बातें भी कर रहा है। जेल सूत्रों का कहना है कि अब आसाराम को किसी प्रकार की दिक्कत नहीं है। विगत दिनों कोरोना संक्रमण के बाद एम्स में भर्ती हुए आसाराम को छुट्टी देने के बाद पुनः उसका स्वास्थ बिगड़ गया था, लेकिन आयुर्वेद पद्दति से इलाज करवाने का कहकर आसाराम पुनः अस्पताल में भर्ती नहीं हुए थे, जिसके बाद ऑक्सीजन लेवल सुधारने को लेकर जेल में ही उनको ऑक्सीजन दी गयी थी। साथ ही जोधपुर आयुर्वेद विश्विद्यालय के चिकित्सकों के द्वारा ही उनका इलाज किया जाने लगा। नाबालिग से यौन दुराचार की सजा काट रहा आसाराम स्वयं को एकदम ठीक स्वस्थ मान रहा है। आयुर्वेद पद्धति से इलाज करवा रहे आसाराम की सेहत में सुधार के बाद उसे पुनः बैरक में शिफ्ट कर दिया गया है इससे पहले वह जोधपुर के सेंट्रल जेल में ही बने अस्पताल में स्वास्थ्य लाभ ले रहा था। जेल सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आसाराम अपनी अन्य बीमारियों के लिए भी आयुर्वेद दवा ले रहा है और जोधपुर आयुर्वेद विश्वविद्यालय के डॉकटर उसका इलाज कर रहे हैं। सेंट्रल जेल में बंद आसाराम अब पूर्ण रूप से स्वस्थ है। वह सुबह – शाम वह जेल परिसर में टहल भी रहा है साथ ही अन्य कैदियों से बातचीत कर रहा है।