- मुंबई। यूट्यूबर जितेंद्र उर्फ जीतू जान (YouTuber Jeetu Jaan) को भांडुप पुलिस ने उसकी पत्नी के हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है। दरअसल, यूट्यूबर की पत्नी कोमल अग्रवाल हाल ही में पंखे से लटकी मिली थी। जिसके बाद काजल के घरवालों की तरफ से दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर पुलिस यूट्यूबर को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है।
यूट्यूबर जितेंद्र उर्फ जीतू जान की पत्नी कोमल अग्रवाल की मौत को पुलिस पहले तो एक्सीडेंटल डेथ के तौर पर देख रही थी। लेकिन अब काजल की घरवालों की तरफ से दर्ज कराई गई शिकायत ने मामले को नया मोड़ दे दिया है। जितेंद्र के खिलाफ आईपीसी की धारा 304 (गैर इरादतन हत्या), 323, 306 (आत्महत्या के लिए उकसाना) और 506 (आपराधिक धमकी के लिए सजा) के तहत मामला दर्ज किया गया है।
यूट्यूबर जितेंद्र पर पत्नी कोमल को मारने का भी आरोप है। मृतका कोमल की मां और बहन प्रिया ने बताया है कि जीतू अक्सर ही कोमल के साथ मारपीट किया करता था। मां और बहन के खुलकर सामने आने के बाद से ही जीतू पर कई संगीन धाराओं में केस दर्ज किया गया है।