Latest News नयी दिल्ली राजस्थान

BSF ने राजस्थान में पाक तस्‍करों को खदेड़ा, बरामद की 270 करोड़ की हेरोइन


  • बीकानेर: BSF राजस्थान फ्रंटियर के बीकानेर से लगती अन्तर्राष्ट्रीय सीमा पर खाजूवाला क्षेत्र में पाकिस्तान की सीमा से भारतीय सीमा में फेंकी गई 54 पैकेट हेरोइन बरामद की है।

BSF की 127 बटालियन के जवानों ने सीमा पार से तस्करी की इस कोशिश को विफल कर दिया। मिली जानकारी के अनुसार, सीमा पर जबरदस्त आंधी-तूफान व बरसात चल रही थी, जिसका फायदा उठाने की कोशिश पाकिस्‍तान की तरफ से की जा रही थी।

सूत्रों ने बताया कि पाकिस्तान से आए दो तस्कर वापस पाक सीमा में भागने में सफल हो गए। हालांकि बरामद हेरोइन का मूल्य 270 करोड़ रुपये बताई जा रही है।