पटना

मुजफ्फरपुर: जिले में 13 भूमि हीन थाने को भवन निर्माण को जमीन का आवंटन शीघ्र


मुजफ्फरपुर। भूमिहीन थाना भवनों के लिए भूमि उपलब्ध कराने से संबंधित जिलाधिकारी की अध्यक्षता में उनके कार्यालय कक्ष में एक बैठक हुई। बैठक में अपर समाहर्ता राजस्व, प्रभारी पदाधिकारी राजस्व शाखा,अनुमंडल पदाधिकारी पश्चिमी, डीसीएलआर पूर्वी एवं पश्चिमी के साथ विभिन्न अंचल अधिकारी भी उपस्थित थे।

बैठक में कुल 13 मामलों की  समीक्षा की गई एवं त्रुटि निराकरण की दिशा में महत्वपूर्ण निर्देश जिलाधिकारी के द्वारा दिए गए। जिलाधिकारी ने उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिया सोमवार तक अनुमंडल पदाधिकारी के माध्यम से  प्रस्ताव उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।

सदर थाना भवन, राजेपुर थाना, मोतीपुर थाना भवन, करजा थाना भवन, कच्ची पक्की थाना भवन, मेडिकल कॉलेज थाना भवन, विश्वविद्यालय थाना भवन, देवरिया थाना भवन के साथ जैतपुर ओपी भवन, पानापुर ओपी भवन,फकुली ओपी भवन, तुर्की ओपी थाना भवन एवं दरियापुर ओपी भवन को लेकर बिंदुवार समीक्षा की गई।

जिलाधिकारी ने निर्देश दिया की सभी सीओ एवं  डीसीएलआर को निर्देश दिया कि थाना भवनों के निर्माण की दिशा  विभिन्न त्रुटियों का निराकरण करते हुए अग्रेतर करवाई करना सुनिश्चित किया जाए।