Latest News मनोरंजन

कंगना रनौत को पासपोर्ट रिन्यू कराने के मामले में झटका, बॉम्बे हाईकोर्ट से भी नहीं मिली राहत


  • मुंबई,  बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत को अपने पासपोर्ट के रिन्यू कराने से जुड़े मामले में बॉम्बे हाई कोर्ट से राहत नहीं मिली है। कंगना ने बॉम्बे हाईकोर्ट में याचिका दायर करते हुए मांग की है कि अदालत उनके पासपोर्ट का रिन्यूवल करने के लिए पासपोर्ट ऑफिस को निर्देश दे। मंगलवार को अदालत ने कंगना की याचिका पर सुनवाई करते हुए पासपोर्ट ऑफिस को इस सबंध में निर्देश देने से इनकार कर दिया। अदालत ने मामले में अगली सुनवाई के लिए 25 जून की तारीख दी है। दरअसल कंगना का पासपोर्ट सितंबर में एक्सपायर हो जाएगा लेकिन विभाग पोसपोर्ट को उनके खिलाफ मामलों का हवाला देते हुए रीन्यू नहीं कर रहा है।

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत के खिलाफ बीते साल मजिस्ट्रेट कोर्ट ने केस दर्ज करने का आदेश दिया था। कंगना पर बांद्रा पुलिस स्टेशन में उनक कथित नफरत भरे ट्वीट और बयानों को लेकर देशद्रोह की धाराओं में एफआईआर दर्ज है। इसी को लेकर पासपोर्ट अथॉरिटी उनके पासपोर्ट के रिनुवल में आपत्ति कर रही है।