चंदौली

चंदौली।ब्लाक जाने वाले जर्जर रोड को लेकर रोष


सकलडीहा। सकलडीहा विधान सभा की मुख्य मार्ग से लेकर लिंक मार्ग पूरी तरह जर्जर हो गई है। इसके बाद भी सत्ताधारी दल के नेता से लेकर अधिकारी मौन साधे हुए है। ब्लॉक से लेकर तहसील मुख्यालय तक जाने वाली मार्ग बीते कई माह से जर्जर है। आये दिन दुर्घटना होने से ग्रामीणों ने आन्दोलन की चेतावनी दिया है ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि सुबह से शाम सत्ताधारी दल के नेता और अधिकारी ब्लॉक रोड से होकर तहसील और सीओ कार्यालय जाते है। ब्लॉक रोड पर बड़े-बड़े गड्ढे के साथ महीनों से जलभरॉव की स्थिती बनी हुई है। सुबह से शाम आये दिन बाईक सवार और बच्चे गिरकर चोटिल हो रहे है। वही सत्ताधारी नेता के साथ ही स्थानीय विधायक और जिला प्रशासन भी इसकी सुध लेने में दिलचस्पी नहीं दिखा रहा है। जिससे स्थिति दिन प्रतिदिन नारकीय बनती जा रही हैं। लोगों का कहना है कि जब सत्ताधारी विपक्ष में थे तो रोड की दुर्दशा को लेकर वर्तमान सरकार को कोसते थे लेकिन आज जब खुद सत्ता में हैं तो मौन साधे हुए हैं। गांव के रामअवध, बृजेश, गुलाब, रहीस, जेपी यादव आदि ने जिला प्रशासन से सड़क मरम्मत की मांग उठाया है।