- नई दिल्ली, । सोने एवं चांदी की वायदा कीमतों में मंगलवार को गिरावट दर्ज की गई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सुबह 10:58 बजे सोने का भाव (Gold Rate) 66 रुपये यानी 0.14 फीसद की गिरावट के साथ 46,942 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेंड कर रहा था। इससे पहले सोमवार को अगस्त, 2021 में कॉन्ट्रैक्ट वाले सोने का रेट 47,008 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहा था। इसी तरह अक्टूबर, 2021 में डिलिवरी वाले सोने का रेट 108 रुपये या 0.23 फीसद की टूट के साथ 47,180 रुपये प्रति 10 ग्राम पर चल रहा था। इससे पिछले सत्र में अक्टूबर, 2021 अनुबंध वाले सोने का रेट (Gold Price) 47,288 रुपये प्रति 10 ग्राम पर चल रहा था।
वायदा बाजार में चांदी की कीमत
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सितंबर, 2021 में डिलिवरी वाली चांदी की कीमत (Silver Price) 203 रुपये यानी 0.29 फीसद की टूट के साथ 203 रुपये यानी 0.29 फीसद की टूट के साथ 69,030 रुपये प्रति किलोग्राम पर चल रही थी। इससे पिछले सत्र में सितंबर कॉन्ट्रैक्ट वाली चांदी की कीमत 69,233 रुपये प्रति किलोग्राम पर रही थी। जुलाई, 2021 कॉन्ट्रैक्ट वाली चांदी की कीमत 200 रुपये की गिरावट के साथ 67,941 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेंड कर रही थी। इससे पिछले सत्र में जुलाई अनुबंध वाली चांदी की कीमत 68,141 रुपये प्रति किलोग्राम पर रही थी।
इसी तरह दिसंबर, 2021 में डिलिवरी वाली चांदी की कीमत 83 रुपये यानी 0.12 फीसद की टूट के साथ 70,472 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेंड कर रही थी। इससे पिछले सत्र में दिसंबर कॉन्ट्रैक्ट वाली चांदी की कीमत 70,555 रुपये प्रति किलोग्राम पर रही थी।