पंचायत चुनाव को देखते हुए 107 के तहत करें कार्रवाई
गया। जिला पदाधिकारी अभिषेक सिंह की अध्यक्षता में आगामी पंचायत आम चुनाव, 2021 के अवसर पर विधि व्यवस्था संधारण, मद्य निषेध, भूमि विवाद का निराकरण, लोक शिकायत अधिकार अधिनियम, खनन इत्यादि महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर समाहरणालय सभाकक्ष में बैठक आयोजित की गई।
बैठक में जिला पदाधिकारी द्वारा सभी अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, अंचलाधिकारी एवं थानाध्यक्ष को निदेश दिया गया कि भूमि विवाद के संबंधमें सम्बंधित पदाधिकारी गंभीर प्रकृतिके भूमि विवाद मामले पर शीघ्र कार्रवाई करें। उन्होंने अनुमंडल पदाधिकारी तथा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को निर्देश दिया कि इसकी समीक्षा कर जिसमें अधिक लोग शामिल हैं तथा जो विधि व्यवस्था से जुड़ा मामला है, उसका निराकरण शीघ्र करावे। उन्होंने वैसे पर्चाधारी जिन्हें भूमि पर कब्जा नहीं मिला है, को कब्जा दिलाने की कार्रवाई शीघ्र करने का निदेश दिया।
उन्होंने कहा कि विधि व्यवस्था में ज्यादातर शिकायत भूमि से संबंधित होती है। यदि भूमि से संबंधित निवारण ससमय करा दिया जाए तो लगभग 70 प्रतिशत विधि व्यवस्था बरकरार रहेगा। जिला पदाधिकारी ने सभी अंचलाधिकारी एवं थानाध्यक्ष को निर्देश दिया कि अपने-अपने क्षेत्रों में प्रत्येक शनिवार को कमसे कम 5 जमीन से संबंधित मामलों का निष्पादन करें तथा प्रत्येक माह कम से कम 20 मामले अनिवार्य रूपसे निष्पादित करें ताकि अपने अपने क्षेत्रों में विधि व्यवस्था बना रह सके। उन्होंने कहा कि भू-लगान, भू-मापी तथा अतिक्रमण वाले मामलों पर विशेष ध्यान देते हुए मामलों का त्वरित निवारण करें। उन्होंने कहा कि यदि अंचलाधिकारीके स्तर से भूमि से संबंधित मामलों का निवारण नहीं होने पर संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी त्वरित रूप से निवारण करेंगे।
कब्रिस्तान घेराबंदी के समीक्षा में उन्होंने निर्देश दिया कि वैसे कब्रिस्तान की जमीन जो बाउंड्रीवाल करने हेतु प्रस्ताव पारित है, उसे अतिशीघ्र बाउंड्री वाल कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि वैसे भूमि जहां धारा 144 लगाई गई है, वैसे संबंधित भूखंडों का औचक जांच करवाते रहेंगे। वैसे भूखंड जहां धारा 144 लगाया गया है वहां किसी भी प्रकार का कंस्ट्रक्शन नहीं हो इसे सुनिश्चित कराने का निर्देश सभी अनुमंडल पदाधिकारी को दिया गया।
जिला पदाधिकारी ने अनुमंडल पदाधिकारी तथा अनुमंडल पुलिस पदाधिाकारी को निर्देश दिया कि पंचायत चुनाव को देखते हुए निरोधात्मक कार्रवाई के तहत 107 की प्रभावी कार्रवाई करें। जहां संवेदनशील स्थल हैं, वहां वहां स्वयं निरीक्षण कर उस स्थल को भलीभांति चिन्हित करे। उन्होंने कहा कि अपने-अपने क्षेत्रों में असामाजिक प्रवृत्ति के व्यक्तियों को चिन्हित करते हुए बाउंड डाउन करवाये। उन्होंने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी तथा अनुमंडल पदाधिकारी को निर्देश दिया कि अपने-अपने क्षेत्रों के पोलिंग स्टेशन का भौतिक निरीक्षण करेंगे।
शराब की आवाजाही पर पूर्णतः अंकुश लगाने हेतु प्रभावी छापामारी करने का निदेश दिया गया। उन्होंने कहा कि शराब की खेप पहुंचने शराब के कारोबार से सम्बंधित जहां से भी सूचना मिलती है, सूचना को पूरी तरह परखकर त्वरित छापामारी करें। उन्होंने निदेश दिया कि शराब की खेप वाले वाहन पकड़े जाने पर प्राथमिकी दर्ज करने के उपरांत वाहन अधिग्रहण का प्रस्ताव अधिकतम 15 दिनों के अंदर भेजने का निर्देश दिया ताकि वाहनों की नीलामीकी प्रक्रिया में तेजी आ सके।
खनन की समीक्षा के क्रम में निर्देश दिया कि पूरी ताकत के साथ खनन माफिया एवं बालूके अवैध धंधो में लगे लोगों पर शिकंजा कसने हेतु कार्रवाई करें। बैठक में बताया गया कि जून माहमें 46 प्राथमिकी दर्ज की गई जिनमें 17 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है तथा लगभग 21 लाख रूपए की फाइन की वसूली की गई। उन्होंने बताया कि जून माह में 138 छापेमारी किए गए हैं तथा 87 वाहनों को जप्त किए गए हैं।
जिला पदाधिकारी ने अवैध खनन को रोकने हेतु विशेष योजना तैयार कर छापामारी करते रहने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि छापेमारी के उपरांत जप्त वाहनों के प्राथमिकी दर्ज करनेके समय मिनिरल एक्ट लगाएं। उन्होंने अनुमंडल पदाधिकारी तथा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को भी अवैध खनन पर प्रभावी कार्रवाई करने का निदेश दिया।
बैठक में वरीय पुलिस अधीक्षक आदित्य कुमार ने पंचायत चुनाव को ध्यान में रखते हुए थानाध्यक्ष तथा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को निदेश दिया कि चौकीदार के माध्यम से क्षेत्र की स्थिति का आकलन कर प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित करें। साथ ही असामाजिक तत्व गुंडा तत्वों पर सख्त कार्रवाई के तहत निरोधात्मक कार्रवाई, बाउंड डाउन की कार्रवाई करने का निदेश दिया।
जिला पदाधिकारी ने पुलिस उपाधीक्षक यातायात को शहर के प्रमुख सड़कों एवं चौराहों पर ट्रैफिक व्यवस्था सुचारू रखने का निर्देश दिया। प्रमुख सड़कों पर नो पार्किंग एरिया में वाहन पड़ाव करने वाले व्यक्तियों के वाहनों को जप्त करें। बैठक में अपर समाहता मनोज कुमार, अपर समाहर्त्ता लोक शिकायत नरेश झा, सभी अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, सहायक आयुक्त, मद्य निषेध, खनन पदाधिकारी सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।