Latest News नयी दिल्ली राष्ट्रीय

मंत्रालय का कार्यभार संभालने से पहले शाह ने सहकारिता क्षेत्र के पदाधिकारियों से की मुलाकात


केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को केंद्र सरकार द्वारा नए बनाए गए मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार संभालने से पहले बेहतर विचार पाने के लिए देश के सहकारिता क्षेत्र के कुछ प्रमुख हस्तियों से मुलाकात की।शाह की बैठक प्रधानमंत्री मोदी द्वारा नव निर्मित सहकारिता मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार दिए जाने के तीन दिन बाद हुई।

गृह मंत्री से मिलने वालों में भारतीय राष्ट्रीय सहकारी संघ के अध्यक्ष दिलीप संघानी, भारतीय किसान उर्वरक सहकारी लिमिटेड (इफको) के अध्यक्ष प्रबंध निदेशक बी.एस. नकई यू.एस. अवस्थी, साथ ही भारतीय कृषि सहकारी विपणन संघ लिमिटेड के अध्यक्ष बिजेंद्र सिंह शामिल थे।

बैठक शाह के आवास पर हुई।

शाह ने बैठक के बाद ट्वीट किया, मोदी जी के नेतृत्व में हम सहकारी समितियों सभी सहकारी संस्थाओं को अधिक सशक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

अधिकारियों ने कहा कि शाह ने अभी तक सहकारिता मंत्रालय का आधिकारिक प्रभार नहीं संभाला है उन्होंने इस क्षेत्र से जुड़े प्रमुख व्यक्तियों अधिकारियों के साथ विचार-विमर्श शुरू कर दिया है।