Latest News महाराष्ट्र

मुंबई के युवा एंटरप्रेन्योर ने डिजिटल क्रांति से जमाया बिजनेस


  • नई दिल्ली. द इंडियन लैडर’ और ‘एन्सिएंट के संस्थापक जतिन चोणकर ने कोरोना महामारी के बीच डिजिटल इंडिया का फायदा उठाते हुए अपने बिजनेस का सफल बनाया है. जतिन ने अपनी दूर दृष्टि के चलते महमारी की परेशानी भरी कठिनाइयों के बीच अपने डिजिटल बिजनेस का विकसित किया और आज अच्छा खासा नाम कमाया है. दरअसल जतिन ड्रांपशीपिंग ई-कॉमर्स स्टोर और एन्सिएंट मीडिया के जरिए डिजिटल मार्केटिंग के बिजनेस में नई ऊंचाई छू रहे हैं.

जतिन चोणकर उन लोगों में से एक हैं, जिन्होंने मौके का इंतजार नहीं किया, बल्कि उन्होंने खुद निर्माण किया. वह दो डिजिटल कंपनियों के संस्थापक हैं और उन्होंने सफलतापूर्वक दो पुस्तकें लिखी हैं जो वर्तमान में अमेज़न पर लाइव हैं. दिन-ब-दिन डिजिटल क्रांति नए विकास ला रही है और जतिन चोणकर भी नवाचार लाने के लिए अथक प्रयास कर रहे हैं. अपने आस-पास की दुनिया ने पेश किए गए सभी अवसरों को लेकर, उन्होंने अपने अद्भुत और कुशल कौशल को साबित कर दिया.