Latest News झारखंड रांची

हेमंत ने रथ यात्रा को कहा ना, इरफान ने कहा- खोलिये बाबाधाम व दूसरे धार्मिक स्‍थल


घटते कोरोना संक्रमण के बीच प्रदेश में बाजार, दफ्तर आदि खुल गये हैं। आम जनजीवन बहुत हद तक पटरी पर लौट आया है मगर अभी भी धार्मिक स्‍थलों की रौनक नहीं लौटी है। धार्मिक स्‍थल खोलने की अनुमति तो है मगर श्रद्धालुओं के लिए नहीं। तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए राज्‍य सरकार फूंक-फूंक कर कदम रख रही है। रथ यात्रा की अनुमति के लिए हाई कोर्ट में जनहित याचिका दायर की गई थी मगर अदालत ने इसे राज्‍य सरकार के विवेक पर छोड़ दिया। रथ यात्रा के ठीक एक दिन पहले देर शाम मुख्‍यमंत्री हेमंत सोरेन ने स्‍पष्‍ट कर दिया कि इस बार भी रथ यात्रा की अनुमति नहीं होगी, लोग घर पर ही भगवान जगन्‍नाथ की आराधना करें। राजधानी रांची में बड़े व्‍यापक रूप से भगवान जगन्‍नाथ की आराधना की जाती है, रथ यात्रा निकाली जाती है। बड़ा मेला लगता है। इसकी व्‍यापकता को देखते हुए सरकारी आवकाश रहता है। कोरोना की चिंता को ध्‍यान में रखते हुए मुख्‍यमंत्री ने रथ यात्रा की अनुमति नहीं दी है।