- राजस्थान बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (RBSE) की हाईस्कूल (10वीं कक्षा) के रिजल्ट 2021 का इंतजार कर रहे स्टूडेंट्स के लिए काम की खबर है। अब इन स्टूडेंट्स के इंतजार की घड़ियां जल्द ही समाप्त होने वाली हैं। 10वीं कक्षा के नतीजे 17 जुलाई, 2021 तक घोषित किए जाने की संभावना है। नतीजे घोषित होने के बाद, ऑफिशियल वेबसाइट, rajeduboard.rajasthan.gov.in और rajresults.nic.in पर जाकर स्टूडेंट्स इसे चेक कर सकेंगे।
हालांकि, बोर्ड की तरफ से अभी तक परीक्षा के रिजल्ट की तारीख को लेकर कोई ऑफिशियल अपडेट नहीं दिया गया है। परिणाम से संबंधित किसी भी प्रकार की नवीनतम सूचनाओं के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करते रहना चाहिए। बता दें कि राजस्थान बोर्ड ने इस साल कोविड-19 महामारी के बढ़ते मामलों के कारण 10वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा को रद्द कर दिया था।
बोर्ड द्वारा 10वीं कक्षा की परीक्षा रद्द किए हुए अब एक माह से अधिक का समय बीत चुका है। वहीं, स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, शिक्षा विभाग के मुख्य सचिव ने राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड को परीक्षा रद्द होने की तिथि से 45 दिनों के भीतर 10वीं कक्षा का रिजल्ट घोषित करने को कहा था। ऐसे में, बोर्ड परीक्षा के रद्द किए जाने की तिथि से लगभग 45 दिनों में परिणाम घोषित होने की उम्मीद है। इसके मुताबिक, संभावना है कि 17 जुलाई तक 10वीं कक्षा के परिणाम जारी कर दिए जाएंगे।