चंदौली

चंदौली।सामूहिक विवाह: परिणय सूत्र में बंधे ५३ जोड़े


चंदौली। प्रदेश संचालित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत सदर ब्लाक में 53 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे। इस दौरान कार्यक्रम में विद्वान पंडितों द्वारा मंत्रोच्चार व पारंपरिक रीति रिवाज द्वारा सामूहिक विवाह कराया गया। कार्यक्रम में 53 नवविवाहितों की शादी संपन्न हुई। इसका उद्घाटन विधायक साधना सिंह ने किया और नवविवाहित जोड़ों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस दौरान जिलाधिकारी संजीव सिंह ने नवविवाहित जोड़ों को शगुन के रूप में बिछिया, पायल, गहने उपहार स्वरूप भेंट किए गए। इस अवसर पर नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद प्रदान कर सुखद वैवाहिक जीवन की कामना की। कहा कि शासन के मंशा के अनुसार सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत 53 नए विवाहित जोड़ों का विवाह जहां पर संपन्न हुआ है। जिसमें 49 ग्रामीण क्षेत्र से तथा चार नगर पंचायत क्षेत्र से है। बताया कि वादों के खाते में 35000 की धनराशि सीधे हस्तांतरित की जाएगी तथा 10 हजार रुपये का विवाह सामग्री जैसे कपड़ा, चांदी की बिछिया, पायल, बर्तन व अन्य सामग्री के साथ प्रमाण पत्र भी दिया जाएगा। जिलाधिकारी ने कहा कि समाज में सर्वधर्म, समभाव तथा सामाजिक समरसता को बढ़ावा देने हेतु राज्य सरकार द्वारा मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना संचालित है जिसके अंतर्गत विभिन्न समुदाय एवं धर्मों के रीति-रिवाजों के अनुसार वैवाहिक कार्यक्रम संपन्न कराया जाता है। कहा कि योजना का यह उद्देश्य है कि विवाह उत्सव में होने वाले अनावश्यक प्रदर्शन एवं प्रदर्शन को समाप्त किया जाए। इस पहल से गरीब परिवार को शादी के लिए दूसरों से कर्ज नहीं लेना होगा । सरकार खुद बेटियों की शादी कर रही है और उनको सहायता भी दे रही है। कहा कि गरीब परिवारों में इस सामूहिक विवाह योजना के प्रति काफी उत्साह रहता है। इस अवसर पर ब्लाक प्रमुख मुख्य विकास अधिकारी, समाज कल्याण अधिकारी सहित लाभार्थी व उनके परिजन उपस्थित थे।