- 30 वर्षीय पाकिस्तानी महिला साहर कैसर को आखिरकार कोलकाता के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में स्पुतनिक वैक्सीन लग ही गई। साहर के मुताबिक इससे पहले कोलकाता स्थित मेडिका सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल ने उन्हें वैक्सीन लगाने से मना कर दिया था।
साहर ने CoWIN ऐप पर पासपोर्ट के जरिए रजिस्ट्रेशन कर स्लॉट बुक किया था, वह वैक्सीन लगवाने के लिए जरूरी दस्तावेज भी लेकर अस्पताल पहुंची थी लेकिन अस्पताल ने विदेशी नागरिकों के लिए वैक्सीन उपलब्ध न होने का हवाला देकर मना कर दिया।
साहर को रेसिडेंट वीजा मिला हुआ है, वह अपने भारतीय पति के साथ पिछले 7 वर्षों से कोलकाता में रह रहीं हैं। नियमों के तहत साहर को भारतीय नागरिकता 10 साल देश में बिताने के बाद ही हासिल हो सकती हैं।
साहर के मुताबिक कोलकाता के AMRI अस्पताल में जरूरी दस्तावेज दिखाने पर 10 मिनट में वैक्सीन लग गई जबकि दूसरे अस्पताल ने उन्हें वैक्सीन लगाने से मना कर दिया था।