सकलडीहा। किसानों की शिकायत पर जिलाधिकारी ने नहरो व माइनरों की साफ सफाई का स्थलीय निरीक्षण किया। चंदौली जनपद धान का कटोरा कहा जाता है। लेकिन सिंचाई विभाग के अधिकारियों की लापरवाही से किसानों की धान की हजारों बीघा नर्सरी अभी तक रोपी नही गयी। इसकी शिकायत डीएम संजीव सिंह से भाजपा नेता अमित सिंह व वरिष्ठ अधिवक्ता अजय कुमार सिंह ने किसानों के साथ तहसील में उठाया। डीएम के स्थलीय निरीक्षण में माइनरों की हालत देख अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाया। तीन दिन के अंदर साफ सफाई कराने का निर्देश दिया। लापरवाही पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दिया। कोरोना कॉल में अधिकारी बेलगाम हो गये है। लम्बे समय से किसान सकलडीहा, धरहरा, दरियापुर, लेहरा, मनिहरा, घरचित, चतुर्भुजपुर, बढ़वल, नोनार, मनियारपुर सहित दर्जनों राजवाहा और माइनरों की साफ सफाई व खोदाई की मांग कर रहे है। इसके बाद भी विभागीय अधिकारी कागजों पर साफ सफाई का दावा कर रहे है। समस्या से परेशान किसानों ने भाजपा नेता अमित सिंह, अधिवक्ता अजय सिंह और ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अभय यादव के नेतृत्व में तहसील में डीएम से मिलकर शिकायत किया। डीएम ने मौके पर विभागीय एक्सीईएन को बुलाकर पूछताछ किया। चेताया कि तीन दिन के अंदर समस्त माइनरों की साफ सफाई कराकर टेल तक पानी पहुंचाने की व्यवस्था करे।