- सुप्रीम कोर्ट में सोमवार को कांवड़ यात्रा और केरल सरकार की तरफ से बकरीद के चलते दी गई छूट पर रोक लगाने की याचिका पर सुनवाई हुई. यूपी सरकार की ओर से सीएस वैद्यनाथन ने कहा कि कांवड़ संघों से चर्चा के बाद कांवड़ यात्रा को स्थगित कर दिया गया है. साथ ही कहा कि इस साल यात्रा नहीं होगी, लेकिन जिस तरह केंद्र सरकार ने क्षेत्रीय स्तर पर मंदिरों में गंगाजल से अभिषेक का विकल्प दिया था, वो किया जाएगा.
सुप्रीम कोर्ट ने कांवड़ यात्रा को रद्द करने के उत्तर प्रदेश सरकार के बयान को दर्ज किया और कहा कि कांवड़ यात्रा पर स्वतः संज्ञान के मामले को बंद करते हैं. सुप्रीम कोर्ट ने कहा हम सभी स्तरों पर अधिकारियों को निर्देश देते हैं जनता के जीवन को प्रभावित करने वाली अप्रिय घटनाओं पर सख्ती से गौर किया जाएगा और तत्काल कार्रवाई की जानी चाहिए.