Latest News नयी दिल्ली राष्ट्रीय

पेगासस जासूसी: सरकार की इसमें कोई भागीदारी नहीं- संसदीय कार्य मंत्री प्रहलाद जोशी


  • पेगासस प्रोजेक्ट मीडिया रिपोर्ट पर केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री प्रहलाद जोशी ने मंगलवार को कहा कि इसमें सरकार की कोई भागीदारी नहीं है, लेकिन अगर विपक्ष सही प्रक्रिया से मुद्दा उठाना चाहता है तो उन्हें मुद्दा उठाने दो. आईटी मंत्री ने इस पर पहले ही बयान दिया है. साथ ही कहा कि प्रधानमंत्री ने विपक्ष की धारणा पर चिंता व्यक्त की. लोगों का मुद्दा उठाने की बजाए कांग्रेस सोच रही है कि सत्ता और पीएम उनका अधिकार है. हम 2 साल से महामारी झेल रहे हैं, लेकिन कांग्रेस बहुत गैर-जिम्मेदाराना व्यवहार कर रही है.

इससे पहले सुबह कांग्रेस नेता और राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने केंद्र सरकार पर हमला करते हुए कहा कि अगर ये झूठ है तो मानहानि का केस दायर करो. साथ ही कहा कि सारे सबूत को आप नकार रहे हो. इसके अलावा कहा कि द हिंदू, इंडियन एक्सप्रेस, हिंदुस्तान टाइम्स का नाम हमने नहीं लिया. राहुल गांधी, टीएमसी के नेताओं का नाम आया है. खड़गे ने कहा कि जासूसी करना और डराना इस सरकार का काम है.