- नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और सांसद जेपी नड्डा को संसद में ग्राउंड फ्लोर पर स्थिति कमरा नंबर चार आवंटित किया गया है। ये वही कक्ष है जिसे 2004 में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को आवंटित किया गया था।
वाजपेयी को यह कक्ष उस समय आवंटित किया गया था जब उन्होंने 2004 में आम चुनावों में एनडीए की हार के बाद प्रधानमंत्री की कुर्सी छोड़ दी थी। हालांकि वाजपेयी ने कभी भी इस कक्ष का इस्तेमाल नहीं किया। बाद में यही कक्ष यही नहीं पार्टी नेता और अटल सरकार में उप प्रधानमंत्री रहे लाल कृष्ण आडवाणी को आवंटित किया गया। आडवाणी ने एनडीए के चेयरपर्सन के रूप में इस कक्ष का इस्तेमाल किया था।
मामले से जुड़े सूत्रों ने बताया कि अब जेपी नड्डा को यह कक्ष आवंटित किया गया है। जेपी नड्डा के लिए रूप में तैयार किया जा रहा है। इसी कड़ी में मंगलवार को कक्ष के बाहर लगे अटल बिहारी वाजपेयी और लालकृष्ण आडवाणी के नेम प्लेट को हटाया गया।