- सुवेंदु अधिकारी के बिगड़े बोल पूर्व मिदनापुर जिले के एसपी को दी धमकी अपने खिलाफ कई मामले खुलने से नाराज़ सुवेंदु
बंगाल में नेता प्रतिपक्ष सुवेंदु अधिकारी ने गृह जिले पूर्वी मिदनापुर के एसपी को ट्रांसफर की धमकी दे डाली। पूर्वी मिदनापुर के एसपी अमरनाथ के. से सुवेंदु अधिकारी ने कहा कि ऐसा कोई काम मत करो कि जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग या बारामूला में ड्यूटी करना पड़े। दरअसल अपने खिलाफ पुलिस जांच से नाराज सुवेंदु अधिकारी बंगाल पुलिस को सबक सिखाने की बात कर रहे थे।
एसपी के कॉल रिकॉर्ड्स होने का किया दावा
पूर्वी मिदनापुर के तमलुक में एसपी ऑफिस के निकट ही बीजेपी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए सुवेंदु अधिकारी ने चेताए, ‘तुम्हें अभिषेक बनर्जी के दफ्तर से जो भी फोन कॉल आते हैं वो सारे रिकॉर्ड मेरे पास हैं, अगर तुम्हारे साथ राज्य सरकार हैं तो हमारे साथ भी केंद्र सरकार हैं।’ बीजेपी कार्यकर्ताओं के खिलाफ पुलिस सख्ती से नाराज सुवेंदु अधिकारी ने कहा, ‘बीजेपी के राष्ट्रवादी कार्यकर्ताओं को जिले में फर्जी मामलों में फंसाया जा रहा हैं, मैं इन सब केसेस की सीबीआई जांच के लिए हाई कोर्ट में अपील करूंगा फिर दीदी कुछ नहीं कर पाएंगी ‘