Latest News मनोरंजन महाराष्ट्र

14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजे गए राज कुंद्रा,


  1. मुंबईः पोर्नोग्राफी मामले (Pornography Case) में गिरफ्तार कारोबारी राज कुंद्रा (Raj Kundra) को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत (Judicial Custody) में जेल भेज दिया गया है. अश्लील फिल्मों के निर्माण और मोबाइल ऐप के जरिए उसके प्रसार के आरोप में ये कार्रवाई हुई है. राज कुंद्रा को 19 जुलाई को अश्लील कंटेट के प्रोडक्शन और डिस्ट्रीब्यूशन के मामले में गिरफ्तार किया गया था. गौरतलब है कि कुंद्रा की पुलिस रिमांड आज खत्म हो गई थी.

मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच (Crime Branch) ने अश्लील फिल्म बनाने और ऐप्स के जरिए उसे प्रसारित करने के बारे में खुलासा किया था. हालांकि पुलिस ने मामले से जुड़ी और जानकारी जुटाने के लिए 7 दिन की पुलिस हिरासत मांगी थी, लेकिन अदालत ने इसे स्वीकार नहीं किया.

मुंबई पुलिस इस मामले की जांच के दौरान राज को लेकर उनके घर गई थी. बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा के जुहू स्थित बंगले पर पुलिस ने रेड की. वहां अच्छी तरह तलाशी अभियान चलाया गया था. मामले में राज कुंद्रा की पत्‍नी और बॉलीवुड एक्‍ट्रेस शिल्‍पा शेट्टी (Shilpa Shetty) से भी पूछताछ की गई है.