- लखनऊ,: भीषण गर्मी और उमस झेल रहे उत्तर प्रदेश के लोगों के लिए राहत भरी खबर है। दरअसल, आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र ने लखनऊ समेत प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश होने की संभावना जताई है। मौसम विभाग के मुताबिक, आज यानी 27 जुलाई को सहारनपुर, बिजनौर, झांसी, ललितपुर व आसपास के इलाकों के एक या दो स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है।
मौसम विभाग ने कहा कि यूपी के कुछ जिलों में अगले तीन दिनों तक भारी बारिश देखने को मिल सकती है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश के सहारनपुर, मुजफ्फरपुर, बिजनौर, अमरोहा, रामपुर, बरेली, में भारी बारिश होने की संभावना है। इसके अलावा मेरठ, बागपत, अलीगढ़, गाजियाबाद, एटा, कासगंज में भी 27 जुलाई और 28 जुलाई को भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। इतना ही नहीं, मौसम विभाग की ओर से सभी जिलों के लिए रेड व यलो अलर्ट जारी करते हुए सतर्कता बरतने व सावधान रहने की सलाह दी है।