- कोलंबो, । भारत और श्रीलंका के बीच मंगलवार को यहां होने वाले दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच को ऑलराउंडर क्रुणाल पांड्या के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद एक दिन के लिए स्थगित कर दिया गया है। कोरोना वायरस टेस्ट में पॉजिटिव पाए जाने की वजह से क्रुणाल पांड्या को सीरीज से बाहर होना पड़ा है, जबकि सात दिन के लिए उनको आइसोलेशन में भी रहना है। यही वजह है कि वे 30 जुलाई को भारत नहीं लौट पाएंगे, क्योंकि उनको अनिवार्य क्वारंटाइन पूरा करना होगा और नेगेटिव आरटी-पीसीआर रिपोर्ट दिखानी होगी।
दूसरा मैच बुधवार 28 जुलाई को खेला जाएगा, जबकि टी20 सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच गुरुवार 29 जुलाई को होना है। अभी के लिए तीन मैचों की सीरीज पर कोई संशय नहीं है, भले ही कुछ और मामले सामने आएं, क्योंकि भारतीय टीम के पास अपनी प्लेइंग को मैदान में उतारने के लिए नेगेटिव आरटी-पीसीआर रिपोर्ट वाले पर्याप्त खिलाड़ी हैं। मंगलवार सुबह कोरोना संक्रमित पाए गए क्रुणाल पांड्या को छोड़कर बाकी सभी खिलाड़ियों की आरटी-पीसीआर टेस्ट रिपोर्ट का इंतजार है। इसके बाद ही सीरीज का स्थगित दूसरा मैच बुधवार को खेला जाएगा।
मीडिया रिलीज में बीसीसीआइ के सचिव जय शाह ने कहा है, “श्रीलंका और भारत के बीच मूल रूप से 27 जुलाई को खेला जाने वाला दूसरा T20I एक दिन आगे बढ़ा दिया गया है और अब यह बुधवार, 28 जुलाई को होगा। मंगलवार सुबह मैच से पहले किए गए रैपिड एंटीजन टेस्ट के बाद, क्रुणाल पांड्या पॉजिटिव पाए गए। मेडिकल टीमों ने आठ सदस्यों को करीबी संपर्क के रूप में पहचाना है।”